पोहरी पुलिस ने पनडुब्बी मोटर और केबल चोरों का पर्दाफाश!



शिवपुरी पोहरी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए पनडुब्बी मोटर और केबल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के कब्जे से 4 पनडुब्बी मोटर और 500 मीटर केबल बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 92 हजार रुपये आंकी गई है। 

थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि यह मामला पहले शिकायत के तहत 28 दिसंबर 2024 को दुल्हारा निवासी रामभरत की ओर से दर्ज किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी तलैया से पनडुब्बी मोटर चोरी होने की बात कही थी। इस मामले के बाद पुलिस को एक और शिकायत मिली, जिसमें भानगढ़ निवासी हुकुम सिंह पाल ने 1 अप्रैल 2025 को अपने खेत से पनडुब्बी मोटर और केबल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में भगवती कॉलोनी पोहरी निवासी गोलू उर्फ दीपक (28), पॉवर हाउस के करीब रहने वाला अरुण (19) और लाल कोठी पोहरी निवासी अर्जुन (20) शामिल हैं। पूछताछ के दौरान इन तीनों ने न केवल इस दो घटनाओं को स्वीकार किया, बल्कि अन्य क्षेत्रों में किए गए चोरी के मामलों पर भी मुंह खोला। 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है, जिससे यह साबित होता है कि आरोपी संगठित तरीके से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इस सफलता के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

इस वारदात से स्थानीय लोगों में एक बार फिर से चिंता का माहौल है, लेकिन पोहरी पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्यवाही ने साबित किया है कि वे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध हैं। थाना प्रभारी रजनी चौहान ने कहा, "हम लगातार जागरूकता बढ़ाने और जनसहयोग से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की दिशा में प्रयासरत हैं।"