24 वर्षीय प्रीति की पीट-पीट कर हत्या सिरसौद गांव का मामला





शिवपुरी के सिरसौद गांव में एक विवाहिता प्रीति गोस्वामी की दहेज की मांग पूरी न होने के चलते हत्या का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय प्रीति को उसके पति अजय और ससुराल वालों ने गंभीर रूप से पीटा और उसे जलाने की कोशिश की। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

प्रीति की शादी 2020 में अजय से हुई थी, और उनके एक ढाई साल का बेटा भी है। मृतका के भाई जयदेव ने बताया कि प्रीति को ससुराल में बाइक और पैसे की मांग के लिए लगातार प्रताड़ित किया गया। उसके शरीर पर चोटों और जलने के निशान मिले हैं, जो इस बर्बरता को दर्शाते हैं। पुलिस ने अजय को हिरासत में लिया है और हत्या तथा दहेज प्रताड़ना के आरोप में केस दर्ज किया है।