भौंती थाना प्रभारी ने इलाका गश्त के दौरान अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर कार्रवाई करते हुए। भौती टी आई पूनम सविता सिंह ने एक अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार भौती थाना प्रभारी क्षेत्र में थाना संबंधी कार्य के चलते चंदावनी की ओर जा रहीं थी। इसी दौरान लोटना करमई तिराहे पर एक रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर चला आ रहा था। तभी थाना प्रभारी की गाड़ी को आते देख ट्रैक्टर चालक व उसके अन्य साथी ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग खड़े हुए। जिस पर भौती थाना प्रभारी ने खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजीव दुबे को निर्देश देते हुए स्टाफ की मदद से ट्रैक्टर को खोड़ चौकी पर लाकर भौती थाना प्रभारी के द्वारा ट्रैक्टर के विरुद्ध अवैध रेत परिवहन जैसी विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया। संपूर्ण कार्रवाई में भौती थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम सविता सिंह, खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजीव दुबे, कार्यवाहक उप निरीक्षक भोलाराम प्रोहित ,एएसआई हरदयाल जोशी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक नवनीत जाट, आरक्षक दिलीप रावत, की अहम भूमिका रही।
Tags:
शिवपुरी