राज्य शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

पिछोर - राज्य शिक्षक संघ के जिलास्तरीय ज्ञापन के क्रम मे पिछोर में भी मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया जिसमें शिक्षकों मि समस्याओं का उल्लेख किया गया।
राज्य शिक्षक संघ पिछोर के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे मध्यप्रदेश 26 हजार शिक्षक है जिनके आज दिनांक तक एम्प्लॉय कोड जारी नही हुए,एम्प्लॉय कोड जारी न होने से इनका सरकार द्वारा जो बीमा किया जाता है बो नही होता और बीमा के होने पर जीआईएस राशि के रूप मे 200,300 या 400 रुपये वेतन से जमा किये जाते है जिसमें किसी घटना होने पर 2 लाख 50 हजार से 4 लाख तक कि राशि का भुगतान होता है लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसे हजारों शिक्षक हैं जो सुविधाओं से वंचित हैं यदि इनके साथ कुछ होने पर जिम्मदार कौन होगा?
पिछोर में भी एक सैकड़ा से अधिक ऐसे शिक्षक है जिनका कोई बीमा नही है ऐसे शिक्षको के शीघ्र एम्प्लॉय कोड जारी हो।क्रमोन्नति का नियम 12 बर्ष उपरांत है जिसमें 2006 से 2009 तक के आध्यापको की आज दिनांक तक क्रमोन्नति नही की गई जिन्हें हर माह 4 से 6 हजार का नुकसान होता है हाल ही में कोरोना ड्यूटी करते या कोरोना से कई शिक्षक परिवार मिट गए औऱ हमारे अधिकारी सरकार द्वारा दिये गए आदेशो को उसी तरह पालन कर रहे है जैसे सब कुछ सामान्य स्थिति मे हो। इसलिए सरकार द्वारा दिये गए अनुग्रह राशि,अनुकम्पा नियुक्ति, या पेंशन राशि भुगतान के आदेशों का पालन शीघ्र करना चाहिए कि कही इस महामारी की तीसरी लहर आई तो कम से कम ड्यूटी वाले कर्मचारी अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करने से संकोच न करें।
ज्ञापन देते समय डॉ नारायण सिंह कोली,मनोज कुमार मिश्रा,मनोज गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,कोमल प्रसाद शर्मा आदि शामिल उपस्थित थे।