बस स्टैंड रोड पर लग रही फल मंडी,गंदगी एवं जानवरों की भीड़ से दुकानदार परेशान,दुर्घटना की आशंका
बैराड़ - नगर परिषद बैराड़ के धौरिया रोड बस स्टैंड पर बीच रोड पर अस्थाई रूप से लग रही फ्रूट मंडी से जहां आसपास के दुकानदार होने वाली गंदगी एवं जानवरों की भीड़ से परेशान हैं वहीं रोड किनारे फ्रूट की दुकानें लगाए जाने से रोज जाम जैसे हालात पैदा हो जाते हैं।जिस कारण आए दिन दुर्घटना होने का डर बना रहता है। फ्रूट की थोक,मंडी नगर परिषद एवं प्रशासन की बिना अनुमति के बस स्टैंड पर रोड किनारे लगाई जा रही है जबकि पुरानी अनाज मंडी में निर्धारित सब्जी मंडी के अलावा फ्रूट मंडी लगने लायक जगह होने पर भी कुछ दुकानदार थोक विक्रेता अपनी सुविधा के लिए रोड किनारे फ्रूट मंडी लगा रहे हैं जिस कारण रोड पर निकलने वाले वाहनों से रोज सुबह चक्का जाम होने के साथ आवारा पशुओं का जमघट लगने से दुर्घटना का डर बना हुआ है।फ्रूट विक्रेताओं द्वारा रोड पर ही खराब फल प्लास्टिक कागज फैक कर गंदगी फैलाई जाती है जिस कारण हम दुकानदार परेशान हैं।
इनका कहना है
● बस स्टैंड क्षेत्र में फ्रूट मंडी के कारण पूरे दिन गंदगी फैलती रहती है जिसे साफ करते करते सफाई कर्मी परेशान होते हैं मुख्य रोड पर मंडी 10 बजे तक लगती है जिस कारण सफाई कार्य में व्यवधान पैदा होता है।
कल्याण बाल्मीकि,सफाई कर्मचारी मैट नगर परिषद बैराड़
● आपने फ्रूट मंडी की समस्या बताई है जिसे हम दिखवाकर सब्जी मंडी में स्थानांतरित करेंगे।
अजीज खां,सीएमओ नगर परिषद बैराड़
Tags:
शिवपुरी