अनियमितताओं के चलते प्रशासन ने की दो पैथोलॉजी सील

बैराड -नगर परिषद बैराड़ में संचालित बरौद रोड एवं सुनार गली में संचालित दो पैथोलॉजी लैब तहसीलदार विजय कुमार शर्मा एवं सीएमओ अजीज खान एवं टीम द्वारा अनियमितताओं एवं बिना वैद्य मान्यता रजिस्ट्रेशन के संचालित होने पर मल्होत्रा पैथोलॉजी एवं संजीवनी पैथोलॉजी को सील कर दिया गया।