नरवर में वैक्सीनेशन केंद्र पर जारी है 18+ टीकाकरण
नरवर -कोरोना महामारी को मात देने के लिए शुरू किए गए अट्ठारह वर्ष से अधिक के आयु के टीकाकरण अभियान में नरवर के वेक्सिनेशन केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरवर में संचालित 18+ टीकाकरण केन्द्र में हिन्दू जागरण मंच की पूरी टीम द्वारा मेडिकल स्टॉफ का सहयोग किया जा रहा है हिन्दू जागरण मंच के स्वमसेवक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा उनका रजिस्ट्रेशन व शेडयूल बुक करने बता रहे हैं तथा कोरोना वैक्सीन टीका अवश्य लगवाने और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और शासन-प्रशासन के दिशा निर्देश के साथ कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करने की अपील सतत रूप से की जा रही है।हिन्दू जागरण मंच के उदयवीर बैश जिला उपाध्यक्ष, यशपाल रावत जिला मंत्री, अनुराग गौर, मयंक भार्गव, नरोत्तम शर्मा, गौरव भार्गव स्वमसेवक तथा स्वास्थ्य विभाग से आर आर माथुर बीएमओ, श्रीमती पदमा शर्मा महिला बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, राजेन्द्र बाथम मलेरिया इंस्पेक्टर, एवम अवनीश भार्गव वेरिफायर उपस्थित रहे।गुरुवार केंद्र पर पहुंचकर जनपद पंचायत अध्यक्ष नरवर मुकेश खटीक ने शादी की सालगिरह के अवसर पर सपत्नीक टीकाकरण कराया।
Tags:
नरवर