मुहारीकलां में जोरदार बारिश से किसान का मकान ढहा

मुहारीकलां - खनियाधाना के ग्राम मुहारी कलां के मजरा टगासिया के विश्वनाथ पुत्र गोविन्ददास केवट का कच्चा मकान जोरदार बारिश के कारण गिर गया जिसमें रखा खाने पीने के सामान वर्तन एवं गृहस्थी के सामान के अलावा गैहू भी खराब हो गया। जिसमें लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि उस समय उस घर मे कोई भी नही था नही तो अप्रिय घटना घट सकती थी। हल्का पटवारी नंदराम आदिवासी ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तावित कर दी है।