श्रीमंत के निर्देशन पर कोरोना पर लगी लगाम,येलो जॉन में आया खोड़

खोड़ - पिछोर तहसील के ग्राम खोड़ में विगत दिनों कोरोना को लेकर प्रशासन ने जो सख्ती दिखाई है। उसका परिणाम अब सामने आने लगा है।गुरुवार तक ग्राम खोड़ में सिर्फ चार मरीजों ही पॉजिटिव बचे हुऐ है। जानकारी देते देते हुए पिछोर नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया ने बताया की प्रारंभिक समय में पॉजिटिव केसों की संख्या 61 तक पहुंच चुकी थी। जिसके चलते मंत्री श्रीमंत सिंधिया के अधिकारियों के निर्देशन में सघन रूप से दवा वितरण एवं पुलिस की सक्रियता पिछोर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में लगातार नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया ,जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास, एसडीओ ए के चतुर्वेदी, पुलिस चौकी प्रभारी राजीव कुमार दुबे, नोडल एडीओ जुगल किसोर शाक्य साहायक नोडल इरशाद मोहम्मद कुरेशी के साथ समस्त पंचायत एवं शिक्षक के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त कर्मचारियों ने जो मेहनत की उसका परिणाम सामने आया ओर आज खोड़ यलो जोन में है।

*दुकानदार पर हुई एफआईआर*
अनुविभागीय अधिकारी राजन बी नाडिया की सख्ती के बाद नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया एवं पुष्पेंद्र व्यास जनपद सीईओ नोडल अधिकारियों के साथ एसआई राजीव दुबे द्वारा सतत रूप से निगरानी रखी जा रही है। उसी दौरान  विगत दिनो में ग्राम गणेश खेड़ा में तीन दुकानों को शील्ड किया गया था। परंतु शिकायत मिली की ग्राम गणेश खेड़ा में वीरपाल लोधी पुत्र बाबूलाल लोधी दुकान खोल कर लोगों को एकत्रित कर सामान विक्रय कर रहा है। जिस पर नियमों का उल्लंघन करने पर एफ आई आर दर्ज की गई जिसमें धारा 188 धारा 269 धारा 270 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया ।साथ ही विगत दिवस एक एफ आई आर बरेला तिराहे पर मोटरसाइकिल मिस्त्री पर भी दर्ज की गई।
 प्रशासन की सख्ती के कारण कोरोना के हालात सुधरने लगे हैं। जिसका श्रेय सतत रूप से मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों में नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया ,पुष्पेंद्र व्यास सीईओ, डॉ अनुराग तिवारी, पुलिस चौकी प्रभारी राजीव दुबे एवं समस्त स्टाफ के साथ-साथ नोडल अधिकारी जेपी शाक्य एवं इरशाद मोहम्मद कुरेशी के साथ सभी कोरोना कार्य में लगे कर्मचारियों को जाता है।