इस फीडर पर कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी - 11 के.व्ही. जलमंदिर फीडर पर 22 अप्रैल को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक गांधी कालोनी, भानू वाली गली, मामू पानवाली गली, मीट मार्केट, बड़ी मजिस्द, वर्धमान शोरूम के आसपास से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।