कोविड-19 आईसीयू एवं आईसोलेशन वार्ड में परामर्श एवं निगरानी हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त

शिवपुरी- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय शिवपुरी केे कोविड 19 आईसीयू एवं आईसोलेशन वार्ड में रेमडीशिविर इंजेक्शन को प्रोटोकॉल अनुसार परामर्श एवं सपांदन करने की निगरानी के लिए पीजीएमओ मेडिसिन डॉ.चंदशेखर गुप्ता को नोडल अधिकारी एवं प्रभारी मैट्रन श्रीमती टीसा ओम्मेन को सह नोडल अधिकारी तत्काल प्रभार से नियुक्त किया है।
प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती टीसा ओम्मेन, प्रभारी मैट्रन (मोबाईल-7987941350) को जिला चिकित्सालय शिवपुरी के कोविड 19 आईसीयू एवं आईसोलेशन वार्ड की मैट्रन नियुक्त किया गया है तथा सहयोगी के रूप में सुश्री जिन्सी जोसफ, स्टाफ नर्स (मोबाईल-9669533965) को सह मैट्रन तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। उक्त मैट्रन कोविड 19 आईसीयू एवं आईसोलेशन वार्ड की समस्त गतिविधियों के संधारण हेतु पूर्णरूप से जिम्मेदार होंगी। प्रतिदिन मरीजों को दिया जाने वाला उपचार, औषधि, भोजन, ऑक्सीजन एवं अन्य की व्यवस्थाओं का संधारण करना सुनिश्चित करेंगी।