घट यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ भव्य पंचकल्याण प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव

शिवपुरी-नरवर के उरवाहा में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव की शुरूआत रविवार के दिन घटयात्रा के साथ हुई जिसमें जैन समाज धर्मावलंबियों ने हाथी-घोड़े और पैदल इस घटयात्रा में शामिल होकर नाचते-गाते प्रभु भक्ति की। इस दौरान कार्यक्रम में पूज्यमुनिश्री सुब्रतसागर जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त करने और पंचकल्याणक महोत्सव में मप्र शासन के राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, विधायक करैरा प्रागीलाल जाटव, पूर्व विधायक जसवंत जाटव सहित स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में भागीदारी दी।
प्रचार मंत्री सुरेन्द्र जैन बंटी ने बताया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव का कार्यक्रम घट यात्रा के साथ बड़ी धूम धाम से हाथियों घोड़ों बैंड बाजों के साथ जैन समाज नरवर, मगरोनी व अमोल द्वारा निकाला गया। जैन नवोदय मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार गणेश बाजार से होते हुए यह घट यात्रा किला जैन मंदिर पर पहुंची जहाँ पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। पंचकल्याणक महोत्सव की मुख्य ध्वजारोहण महावीर प्रसाद आमोल परिवार वालों द्वारा किया गया एवं अन्य ध्वजारोहण पंचकल्याण कमेटी एवं पात्रो द्वारा किया गया एवं पांडव उद्घाटन विधायक करैरा प्रागीलाल जाटव व पूर्व विधायक जसवंत जाटव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश राठ खेड़ा राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन शामिल हुए। कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीमती रुचि अग्रवाल एवं थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर एवं मगरोनी चौकी प्रभारी पुनीत बाजपाई, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जंडेल सिंह गुर्जर, केशव सिंह तोमर, गगन खटीक, मुकेश खटीक, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सरवन सिंह गुर्जर, नवल सिंह गुर्जर, डीजे कुलदीप जैन, सगीर अहमद, पूर्व विधायक लखन सिंह बघेल, मनोज माहेश्वरी, रामजीलाल जैन डबरा, राधेश्याम शिवहरे, राजू सोनी, गुड्डू सोनी, धर्मेंद्र कुशवाह, अरविंद भार्गव, अजय बेस एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। कार्यक्रम उपरांत सभी सम्माननीयो का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
आज मनाया जाएगा भगवान का गर्भकल्याणक
नरवर में हो रहे भव्य पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम में रविवार को घटयात्रा व ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की भव्य शुरूआत हुई जिसमें महिलाऐं, युवतियों व पुरूषों ने नृत्य कर पूरे कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। वहीं आज 8 मार्च को भगवान का गर्भ कल्याणक (उत्तररूप) के रूप में प्रात:6 बजे से अभिषेक, शांतिधारा, गर्भ कल्याणक पूजन, मुनिश्री के मंगल प्रवचन होंगें, दोप.12 बजे से माता की गोदभराई, मुनिश्री के मंगल प्रवचन, सायं 7 बजे से महाआरती, धर्मसभा, छप्पन कुमारियां द्वारा माता की सेवा, श्रृंगार, देव वंदना, महाराजा नाभिराय का दरबार, माता का आगमन एवं स्वप्न फलादेश मनाया जाएगा।
कल जन्कल्याणक में जन्मेंगें भगवान
कार्यक्र्रम के अगले दिन 9 मार्च को भगवान का जन्मकल्याणक मनाया जाएगा जिसमें प्रात: 6 बजे से अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, तीर्थकर बालक का जन्म, जन्म की बधाईयां, सौधम्र इन्द्र का आसन कम्पायमान, ऐरावत हाथी पर अयोध्या नगरी की ओर प्रस्थान, शचि इन्द्राणि द्वारा तीर्थकर बालक का दर्शन कराना, मुनिश्री के मंगल प्रवचन सानिध्य में उपनयन, संस्कार एवं मंगल प्रवचन होंगें, दोप.12 बजे भव्य जन्मकल्याणक जुलूस निकाला जाएगा पाण्डुक शिला पर 1008 कलशों से बालक तीर्थकर का जन्माभिषेक एवं बालक का श्रृंगार होगा, सांय 7 बजे से महाआरती, धर्मसभा, सौधर्म इन्द्र का ताण्डव नृत्य, बाल क्रीड़ा, पालना एवं सभी प्रतिमाओं का श्रृंगार होगा।