संपूर्ण लॉकडाउन के बाबजूद भी खोली सब्जी मंडी, तीन को भेजा कोतवाली, नियमों का पालन नहीं करने बालों के काटे चालान

 शिवपुरी। जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए क्राईसिस कमेटी की बैठक के बाद प्रति रविवार को आवश्यक सामग्रीयों को छोड़कर संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है बाबजूद इसके कई लोग कलेक्टर के नियमों की अव्हेलना कर रहे है। ऐसे में रविवार के दिन एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह, टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव व सूबेदार रणवीर यादव के द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया जहां रविवार के दिन कई लोगों पर पुलिस की गाज गिरी और उन पर कार्यवाही की गई। यहां बता दें कि रविवार को संपूर्ण जिले में लॉकडाउन रखा गया है। सिर्फ  आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद किया जाना था लेकिन रविवार को कुछ दुकानें खुली रही व लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया गया। ऐसे लोगों का चालान बनाकर कार्रवाई की गई। वहीं बिना अनुमति के सब्जी मंडी खोली गई जिस पर उसे बंद कराया गया तथा तीन लोगों को कोतवाली भेजा गया। कलेक्टर अक्षय कुमार व एसपी राजेशसिंह चंदेल के निर्देश पर लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं बता दें कि यातायात की कमान एक बार फिर से तेज-तर्रार रणवीर यादव ने संभाल ली है। इनके कमान संभालते ही शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आने लगा है। और लॉकडाउन के नियम का पालन करवाने में भी इनकी भूमिका अहम रही है।

एसडीओपी, टीआई और सूबेदार निकले दौरे पर
रविवार सुबह से ही एसडीओपी सुधीरसिंह, यातायात प्रभारी रणवीर यादव, कोतवाली थाना प्रभारी बादामसिंह यादव सुबह से ही शहर के दौरे पर निकल गए। यहां उन्होंने लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों पर कार्रवाई की और उनके चालान काटे गए। वहीं यातायात प्रभारी रणवीर यादव जब कोर्ट रोड िस्थत सब्जी मंडी पहुंचे तो वहां देखा कि सब्जी विक्रेताओं ने बिना अनुमति के मंडी में दुकानें खोल रखी है। जिस पर रणवीर यादव ने दुकानों को बंद कराया और तीन लोगों को कोतवाली भेजा। इसके बाद उन लोगों के चालान काटे गए जिन्होंने यातायात के नियमों का पालन नहीं किया।  
इन लोगों को भेजा कोतवाली
यातायात प्रभारी रणवीर यादव द्वारा सब्जी मंडी में दुकान खोलने पर साबिद पुत्र बद्री खान निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनीए जागिर खान पुत्र इदब खाान निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी, गगन पुत्र सुरेश कुशवाह निवासी नबाव साहब रोड शिवपुरी को कोतवाली भेजा।