खेत में घुसे मवेशी, भगाया तो कर दी भूमि स्वामी के साथ मारपीट
शिवपुरी-खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम पचरा में सरसों के खेत से मवेशी भगाने को लेकर चार लोगों की मारपीट का मामला सामने आया है। मामले मेें पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी चंद्रपालसिंह यादव पुत्र गंदर्भ निवासी ग्राम पचरा थाना खनियांधाना ने बताया कि बीते रोज दोपहर के समय उसके खेत में अंकित यादव के मवेशी घुस आए थे। जिस पर उसने मवेशियों को खेत से भगा दिया। इसी बात को लेकर अंकित यादव, मुकेश यादव, मनमोहन, कल्याण, छोटू उससे विवाद करने लगे और उसकी व उसकी पत्नी रश्मि बाई, गंदर्भसिंह यादव, फेरनसिंह की लात-घूसों से मारपीट कर दी जिससे वह चोटिल हो गए। घटना के बाद चंद्रपाल थाने पहुंचा और मामले में उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी चंद्रपालसिंह यादव पुत्र गंदर्भ निवासी ग्राम पचरा थाना खनियांधाना ने बताया कि बीते रोज दोपहर के समय उसके खेत में अंकित यादव के मवेशी घुस आए थे। जिस पर उसने मवेशियों को खेत से भगा दिया। इसी बात को लेकर अंकित यादव, मुकेश यादव, मनमोहन, कल्याण, छोटू उससे विवाद करने लगे और उसकी व उसकी पत्नी रश्मि बाई, गंदर्भसिंह यादव, फेरनसिंह की लात-घूसों से मारपीट कर दी जिससे वह चोटिल हो गए। घटना के बाद चंद्रपाल थाने पहुंचा और मामले में उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।