शासकीय एवं प्राईवेट आईटीआई में पुन: प्रवेश की कार्यवाही 20 नवम्बर तक
शिवपुरी-शासकीय आईटीआई एवं प्राईवेट आईटीआई में शेष बचे हुए व्यवसायों (टे्रडों)में पुन: प्रवेश की कार्यवाही 20 नवम्बर 2020 तक की जाएगी। पंजीयन एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पुन: प्रारंभ किया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य एन.के.मंदसौरवाले ने बताया कि इच्छुक ऐसे छात्र.छात्रायें जिन्हें पूर्व में प्रवेश नहीं मिल पाया हो अथवा जिन्होंने अभीतक एमण्पीण् ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन नहीं कराया हैए वे प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय एवं प्राईवेट आईटीआई में कार्यालयीन समय पर संस्था में संपर्क कर सकते है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार पंजीयनए पंजीयन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वाईस फिलिंग एवं इच्छित तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम में चयनए इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार 08 नवम्बर तकए संस्था में उपस्थित होकर एमपी आनलाईन पोर्टल पर उपस्थिति मार्क कराने की कार्यवाही 10 नवम्बर को प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक, मैरिट सूची के आधार पर प्रवेश लेना 11 नवम्बर प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक, प्रवेश शुल्क ऑनलाईन जमा करना 12 नवम्बर दोपहर 12 बजे तक, पुन: पंजीयन, पंजीयन में त्रुटि सुधारए नवीन च्वाईस फिलिंग करना, इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार 12 नवम्बर से 16 नवम्बर तक, संस्था में उपस्थित होकर एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर उपस्थिति मार्क कराना 18 नवम्बर को प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक, मैरिट सूची के आधार पर प्रवेश लेना 19 नवम्बर प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक, प्रवेश शुल्क ऑनलाईन जमा करना 20 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तक एवं प्रतिक्षा सूची के आवेदकों का प्रवेश 20 नवम्बर प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक किया जाएगा।
जारी कार्यक्रम के अनुसार पंजीयनए पंजीयन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वाईस फिलिंग एवं इच्छित तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम में चयनए इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार 08 नवम्बर तकए संस्था में उपस्थित होकर एमपी आनलाईन पोर्टल पर उपस्थिति मार्क कराने की कार्यवाही 10 नवम्बर को प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक, मैरिट सूची के आधार पर प्रवेश लेना 11 नवम्बर प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक, प्रवेश शुल्क ऑनलाईन जमा करना 12 नवम्बर दोपहर 12 बजे तक, पुन: पंजीयन, पंजीयन में त्रुटि सुधारए नवीन च्वाईस फिलिंग करना, इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार 12 नवम्बर से 16 नवम्बर तक, संस्था में उपस्थित होकर एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर उपस्थिति मार्क कराना 18 नवम्बर को प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक, मैरिट सूची के आधार पर प्रवेश लेना 19 नवम्बर प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक, प्रवेश शुल्क ऑनलाईन जमा करना 20 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तक एवं प्रतिक्षा सूची के आवेदकों का प्रवेश 20 नवम्बर प्रात: 09 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक किया जाएगा।