पेड़ की शाखा लापरवाही से काटने पर दो घायल

 शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खजूरी में पेड़ की शाखा गिरने से दो घायल हो गए। बताया जाता है कि पेड़ पर चढ़ा युवक शाखा को काट रहा था उसी समय दो युवक वहां से निकले और शाखा उनके ऊपर गिर गई जिससे वह घायल हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर युवक के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी कल्यान पुत्र चतुरसिंह यादव निवासी रौदा ने बताया बीते रोज सुबह के समय ग्राम खजूरी में मुढेरी कुवरपुर रोड पर शिशुपाल पुत्र फेरन खंगार निवासी खजूरी पेड़ की शाखा काट रहा था। उसी समय वहां से आकाश यादव निवासी रौदा व पवन यादव निवासी बैराड़ निकले और शाखा उनके ऊपर गिर गई जिससे वह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले में शिशुपाल यादव के खिलाफ  पुलिस में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।