घर लौट रहे युवक का रास्ता रोका और 20 हजार रूपये की नगदी लूटकर भागे बदमाश
शिवपुरी-देहात थाना क्षेत्र के तहत हवाईपट्टी के पास बामौरकला के युवक से लूट का मामला सामने आया है। लूट करने वाले बदमाशों का पता नहीं चल सका। मामले में पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रमोद पुत्र ग्याप्रसाद साहू उम्र 46 वर्ष निवासी बामौरकला बीती देर शाम के समय शिवपुरी जिला मुख्यालय से अपना काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे तभी देहात थाना क्षेत्र के झांसी रोड़ स्थित हवाई पट्टी के समीप फरियादी प्रमोद साहू को अज्ञात दो बदमाश ने रोका, इन बदमाशों ने अपना मुंह-नाक को कपड़े से ढाक रखा था और तभी बीच रास्ते में फरियादी प्रमोद साहू को रोक लिया और रास्ता रोककर आरोपितों ने डरा-धमकाकर प्रमोद साहू के पास रखी 20 हजार रुपए की नकदी लूटकर भाग गए। घटना के बाद प्रमोद साहू थाने आए और मामले में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है और लुट करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।