माईनिंग इंस्पेक्टर ने अवैध मुरम के खिलाफ की कार्यवाही, मौके पर मिली जेसीबी को भी किया जब्त
शिवपुरी- माईनिंग इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पटेल को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि कोलारस क्षेत्र के सेसई में अवैध रूप से लाल मुरम को डम्प कर उसका अवैध कारोबार किया जा रहा है। जब इस तरह की सूचना मिली तब तत्का राजस्व और खनिज विभाग के अमले के साथ इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पटेल द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी जहां मौके पर खनिज विभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अवैध रूप से लाल मुरम का कारोबार किया जा रहा था इस पर मौके पर पहुंचकर यह लाल मुरम जब्ज की और वहीं एक जेसीबी के माध्यम से इसे टे्रक्टरों मे भरकर ढुलाई का कार्य कर उपयोग में लिया जा रहा था जिसके चलते मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी को भी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। माईनिंग इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पटेल ने कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेसई में अवैध रूप से लाल मुरम का कारोबार किया जा रहा है और यहां जब दबिश दी तो राजस्व और खनिज अमला व कोलारस पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 100 घन मीटर लाल मुरम मौके से जब्त की और इसके ढुलाई कार्य में लगी एक जेसीबी को भी मौके से बरामद कर जब्ती में लिया गया है। मामले में कार्यवाही कर इस अग्रिम कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी जिसे लेकर खनिज विभाग द्वारा प्रतिवेदन भेज दिया गया है।