पोहरी कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला के पुत्र के खिलाफ चुनाव आयोग में भाजपा ने की शिकायत

रिश्तेदार भी कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार, हटाए जाने की मांग

शिवपुरी-शिवपुरी जिले की पोहरी विधनसभा के उप चुनाव में खुलेआम कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला के पुत्र चुनाव आयोग के नियम निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है यहां कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला का पुत्र विवेक शुक्ला जो कि कार्य अधिकारी होकर सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है और बताया है कि कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला के पुत्र विवेक शुक्ला सेल टैक्स स्पेक्टर फ्लाइंग स्कॉट गवालियर मैं पदस्थ होकर खुलेआम अपने पिता का प्रचार प्रसार कर रहा है पोहरी आकर कलेक्टर से अनुरोध है ग्वालियर से हटाकर भोपाल जिले में पदस्थ किया जाए, इसी तरह है इसी तरह विष्णु शर्मा सहायक शिक्षक शिवपुरी ब्लॉक में पदस्थ होकर सरेआम कांग्रेस प्रत्याशी हरि वल्लभ शुक्ला का प्रचार प्रसार कर रहा है बीएलओ होकर घर घर जाकर बीएलओ का कार्य करना था प्राथमिक विद्यालय सिकरायबदी मेंं, लेकिन अपने क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रसार प्रचार में  गमगीन हैं, इसे अन्य ब्लॉक में अटैच किया जाए। चुनाव होने तक इसी तरह महेंद्र नायक प्राथमिक शिक्षक धोलागढ़ में पदस्थ है अपना कार्य करते हुए कांग्रेश प्रस्ताव प्रत्याशी हरिओम शुक्ला का रिश्तेदार है खुलेआम प्रचार प्रसार में लगा हुआ है, इसे शिवपुरी पोहरी से अन्य ब्लॉकों में अटैच किया जाए। इसी तरह बीडी उपाध्याय हरि बल्लभ शुक्ला का दमाद है जो आदिम जाति कल्याण विभाग के पोहरी ब्लॉक के ग्राम सड  में पदस्थ होकर कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला का प्रचार प्रसार कर रहा है इसे तत्काल हटाया जाए, अगर सरकारी अधिकारी सरेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हैं तो कैसे होगा सही चुनाव कलेक्टर से अनुरोध है शिक्षकों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जावे तथा हरीश शुक्ला के बेटे विवेक शुक्ला को ग्वालियर संभाग से हटाकर अन्य संभागों में पदस्थ किया जाए तभी जाकर निष्पक्ष चुनाव हो पाएगा।