किसानों से ठगी, लाखों की धान व मूंगफली उधार खरीदकर फरार हुआ व्यापारी

 शिवपुरी। किसानों के साथ एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। पहले कोलारस के डहरवारा गांव में रहने वाली महिला व्यापारी व उसके पुत्र ने लाखों का माल खरीदकर ठगी कर डाली तो वहीं अब मामौनी गांव के 18 किसानों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। मामलेे को लेकर किसानों ने अमोला थाने व करैरा एसडीएम को शिकायत दर्ज करवाई है। किसानों ने बताया कि व्यापारी ने कुछ दिन बाद भुगतान की कहकर हमने उपज उधार खरीद ली। करीब 3.02 लाख रुपए की उपज खरीदने के बाद भुगतान नहीं किया तो उसकी दुकान व गोदाम पर पहुंचे। दुकान में ताला लगा मिला और किराए का गोदाम भी खाली था। फोन लगाने पर भी स्विच ऑफ आ रहा है। किसानों ने व्यापारी के खिलाफ  एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एसडीएम करैरा व एसडीओपी से भी शिकायत की है।

इन किसानों से हुई ठगी
किसानों को ठगकर भागा व्यापारी जिसमें जिन किसानों के साथ ठगी हुई है उनमें गयासीताराम जाटव 11 हजार 60 रुपए, नारायण कुशवाहा 19 हजार 200, आनंद गोस्वामी 48 हजार, साहब सिंह 50 हजार, जगदीश पाल 11 हजार, रामपाल 25 हजार 300, ज्ञानी जाटव 3800, विनोद जाटव 18 हजार 200, परमेश्वर पाल 11हजार 600, रमेश पाल 58 हजार, सुरेश जाटव 8 हजार 600, ओमकार जाटव 21 हजार, उत्तम पाल 7 हजार 750, हरि जाटव 8 हजार, विजय राम जाटव 13 हजार, सूरापाल 5 हजार 900, हरगोविंद लोधी 1900, रघुवीर चौहान से 19 हजार 500 रुपए की उपज खरीदी है। यह सभी शामिल है जो व्यापारी से अपनी फसल का भुगतान प्राप्त करने को लेकर परेशान है।