9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटाामिन ए की खुराक अवश्य पिलाये : डा.संजय ऋषिश्वर
संस्था की सुपोषण सखी के द्वारा अति कम वजन के बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यो को सराहा
शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा ए महिला बाल विकास विभाग ए ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउण्डेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वस्थ भारत परियोजना संचालित की जा रही हैं जिसमें कि 0 से 5 साल तक के बच्चों में कुपोषण के स्तर में कमी लाना एवं गर्भवती एवं किशोरियों में रक्त की कमी या अनिमिया को कम करना पर फोकस किया जा रहा हैं इसी के तहत आज विटाामिन ए अनुपूरक प्रथम चरण में बडौदी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों को टीकाकरण के साथ साथ विटामिन ए की खुराक भी पिलायी जा रही थी जिसका कि निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास देवेन्द्र सुन्दिरयाल एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डा. संजय ऋ षिश्वर ने किया।
अधिक जानकारी देते हुय संस्था के कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताय कि विटाामिन ए अनुपूरक अभियान में बड़ौदी स्थित आदिवासी वस्ती में 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई जिसमें कि एक साल की बालिका सोनम को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास देवेन्द्र सुन्दिरयाल ने स्वयं विटामिन ए की दवा पिलाई एवं बच्ची के पोषण स्तर एवं आंगनवाड़ी से मिलने वाले टेक होम राशन की जानकारी ली एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम को निर्देश दिये कि शतप्रतिशत 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्यक प्रदान करें क्योकि बच्चों में विटामिन ए आखों से देखने के लिए अत्यंत आवश्यक है साथ ही यह विमारियों से लडऩे में सहायता करता है, इसीलिए 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटाामिन ए की दवा अवश्य पिलाए। इस अवसर पर देवेन्द्र सन्दिरियाल डीपीओ महिला बाल विकास विभाग, डा संजय ऋ षिश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी, रवि गोयल संयोजक शक्तिशाली महिला सगंठन, पूजा शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी सैन, सुपोषण सखी छाया आदिवासी, एएनएम आरती कबीर और आशा कार्यकर्ता पूजा लोधी उपस्थित थी।