जिला कलेक्टर के आदेश पर दिखा संपूर्ण लॉकाउन का असर
शिवपुरी-कोरोना काल के समय जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. द्वारा दो दिनों का लॉकडाउन जिले भर में घोषित किया गया है जिसकार असर जिला मुख्याय पर शनिवार को देखने को मिला। यहां संपूर्ण लॉकडाउन रहा और अधिकांश सभी दुकानें बंद रही। प्रात: 11 बजे तक दूध की बिक्री हुई जबकि मेडीकल और शराब की दुकानें पूरे समय खुली रही। हालांकि जिले में कलेक्टर के आदेश का असर देखने को मिला जहां कोई भी व्यक्ति बेबजह बाहर नहीं निकला और जो बेबजह बाहर निकले उन्हें पुलिस ने रोका और जानकारी लेने पर संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
बॉक्स-
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के यातायात विभाग ने काटे चालान
दो दूध डेयरी, एक सैलून व मोर्बाल की खुली दुकानों पर की गई कार्यवाही
फोटो-25 जुलाई 3
शिवपुरी- जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. द्वारा शिवपुरी में दो दिवसीय शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है बाबजूद इसके लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध यातायात विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देशन में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर शहर का भ्रमण करते हुए यातायात प्रभारी भानुप्रताप सिंह सिकरवार द्वारा शहर के नबाब साहब रोड़ और महल कॉलोनी मार्ग कई दुकानें लॉकडाउन का पालन ना करते हुए दुकानें खुली रही। इस पर यातायात प्रभारी जैसे ही वहां पहुंचे तो दुकानदार तमाम तरह के बहाने बनाने लगे बाबजूद इसके यातायात प्रभारी भानुप्रताप ने किसी की नहीं सुनी और यहां खुली हुई दकानें रवि दूध डेयरी नबाब साहब रोड़, बृज दूध डेयरी महल कॉलोनी रोड़ सहित खुली सैलून की दुकान सलौनी मैन्स पार्लर तुलसी नगर, झांसी तिराहा व चाईना मोबाईल शॉप झांसी तिराहा पर कार्यवाही की गई। इन खुली दुकानों पर यातायात विभाग प्रभारी भानुप्रताप सिंह सिकरवार द्वारा शासन के द्वारा निर्धारित राशि के अनुरूप चालान काटे गए साथ ही हिदायत दी गई कि शासन के नियमों का पालन करें और लॉकडाउन में जब दूध डेयरियों के लिए 11 बजे तक का स्थान सुनिश्चित किया गया तो उसी समय अनुरूप दुकान का संचालन कर बंद की जावे इसके अतिरिक्त सैलून और मोबाईल दुकान खोलने पर दो दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है बाबजूद इसके यह दुकानें खुली रही इसलिए इन पर चालानी कार्यवाही की गई। इसके अलावा मोटरव्हील एक्ट की कार्यवाही भी की गई जिसमें बेबजह घर से बाहर निकले बाईक सवारों को गुरूद्वारे पर रोका गया और उनसे घर से बाहर निकलने का कारण जाना जिस पर उचित जबाब मिलने पर किसी बाईक सवार को जाने दिया तो वहीं बेबजह बाहर निकले बाईक सवारों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस तरह कुल 12 हजार से अधिक रूपये का समन शुल्क लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से वसूला गया। जिसमें 15 मोटरव्हील एक्ट जबकि 12 बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन ना करते हुए पाए गए। इस कार्यवाही में यातायात प्रभारी भानुप्रताप सिंह के साथ उनका यातायात अमला जिसमें हेड कांस्टेबल कालू रघुवंशी, कांस्टेबल राजदेव व पवन आदि शामिल रहे।
Tags:
शिवपुरी