खुली डीपी के कारण गाय की हुई मौत
शिवपुरी-शहर के औद्योगिक क्षेत्र एक गाय की खुली डीपी के निकट हरे चारे के सेवन करने के चलते वहां मौजूद करंट की वह चपेट मे आ गई और मौके पर ही गाय ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। इस गाय के मृत होने की जानकारी वहां जीजी वायर औद्योगिक इकाई का संचालन करने वाले एड.विष्णु गोयल द्वारा विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई लेकिन जब तक विद्युत विभाग यहां के करंट को दूर करती तब तक गाय की मौत हो चुकी थी। इस घटना को लेकर एक ओर गौसेवको में विद्युत विभाग की इस तरह की लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है तो वहीं दूसरी ओर एड.विष्णु गोयल ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका में खुली डीपी होने के कारण यहां आए दिन गाय व अन्य जानवर शिकार हो जाते है, चूंकि यहां तकरीबन सारी डीपी खुली रहती हैं जिससे कभी भी कोई भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। यहां चूंकि स्थानीय औद्योगिक इकाईयों पर काम करने वालों की आवाजाही बनी रहती है तो वहीं लेवर वर्ग भी अधिक संख्या में यहां रहता है और खुली हुई डीपी के कारण यहां कभी भी कोई बड़ी जनहानि हो सकती है ऐसे में विद्युत विभाग को इस ओर ध्यान देकर खुली डीपी को बुद कराए और सुरक्षा प्रदान करें ताकि इस तरह की कोई घटना घटित होने से बच सके। चूंकि डीपी जमीन से लगी हुई है इसलिए करंट प्रवाह होने की संभावना हर समय बनी रहती है। हालांकि इस घटना के बाद यहां आए लाइनमैन द्वारा खुली डीपी के ढक्कन को ढक दिया गया।