विचार दिवस के रूप में मनाया गया लार्ड वेडन पॉवेल का जन्मदिवस
शिवपुरी । जिला स्काउट संघ द्वारा स्काउट के संस्थापक कर्नल लार्ड वेडन पॉवेल की विचार दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर जिला स्काउट संघ द्वारा विभिन्न मार्गों से रेली निकालकर सेवा भाव का संकल्प लिया गया। जिला संघ द्वारा मुख्यालय पर सर्वप्रथम सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी स्काउट गाइडों को पावेल एंड लेडी पावेल के सिद्धांतों से स्काउट को अवगत कराया । इस सभा में उपस्थित ट्रेनिंग लेकर आए स्काउट मनोज शर्मा सुरवाया सदाशिव भार्गव एवं बृजेन्द्र भार्गव ने भी पावेल के विचारों से स्काउट गाइड को अवगत कराया मनोज शर्मा सुरवाया ने बताया कि सेवाभावी हर मानव का धर्म होना चाहिए इस प्रार्थना सभा में उपस्थित गढ श्री मुन्ना लाल शर्मा प्रशिक्षण आयुक्त जिला सचिव कमलकांत कोठारी एवं अशोक चौधरी ने भी स्काउटिंग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित मनोज शर्मा सुरवाया बृजेंद्र भार्गव, सदाशिव भार्गव, पवन शर्मा जी ने भी अपने विचार प्रकट किए। उपस्थित पदाधिकारी सुदर्शन गुप्ता, प्रेमलता शिवहरे, संगीता सचदेवा, वंदना त्रिवेदी, ममता शर्मा, ममता तिवारी, कपिल सिंह, बल्लभ आदिवासी, भूपेंद्र चंदेल, बलराम त्रिपाठी, नीलेश श्रीवास्तव, मुकेश कुशवाह एवं अर्चना श्रीवास्तव उपस्थित रहे।