शराब के साथ 4 आरोपियों को दबोचकर एक बालेरो की जप्त

शिवपुरी-थाना प्रभारी बैराढ़ उनि. उमेश उपाध्याय को अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई है। सूचना पर से थाना प्रभारी बैराढ़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा भौराना तिराहा बैराढ़ मोहना रोड़ पर चेकिंग लगाई, चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बोलेरो कार क्रमांक एमपी 33 सी 7843 आते दिखी, जिसे रोककर पुलिस टीम की मदद से तलाशी ली गई तो उसमें चार व्यक्ति बैठे थे जिनके कब्जे से 11 पेटी जिसमें 550 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के कीमत 49000 रू एवं एक जायलो कार क्रमांक बोलेरो कार क्रमांक एमपी 33 सी 7843, कुल मशरूका 9,43000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपीगण महेन्द्रसिह रावत पुत्र बृजमोहन रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरखेडी थाना गोवर्धन, अनिल कुमार व्यास पुत्र दयालचन्द्र व्यास उम्र 40 साल निवासी बैराड, हरिवल्लभ पुत्र बुद्धुराम धाकड़ उम्र 45 साल निवासी ग्राम धींगपुर हाल वस स्टेण्ड के पास बैराड़ व दीपक पुत्र मुरारी लाल शिवहरें उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 बैराड के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।