नगर पालिका चुनाव घोषणा का बेसब्री से हो रहा इंतज़ार मतदाता उम्मीदवार दोनों में मायूसी छाई

उत्‍कर्ष भार्गव 8103535455

शिवपुरी - नगर पालिका चुनावों की घोषणा का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार ही नहीं अब तो आम मतदाता भी चुनावों का इंतज़ार कर रहा है। तीन-चार माह से चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे उम्मीदवारों ने चुनावों की तारीख निर्धारित होने में देरी होने से अब अपना गुप्त प्रचार अभियान धीमा कर दिया है। ऐसे उम्मीदवारों ने अब नगर पालिका चुनावों की घोषणा होने के बाद ही प्रचार अभियान को तेज करने का निर्णय लिया है।

उमीदवारों ने गुप्त प्रचार अभियान कर दिया था शुरू :-

शहर में नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, व पार्षद का चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों ने पिछले 3 माह में ही गुप्त प्रचार अभियान शुरू कर दिया था। पार्षद पद के उम्मीदवारों ने वार्ड में लाल परी का वितरण भी शुरू कर दिया था। ऐसे उम्मीदवार सोच रहे थे कि पिछली नगरपालिका को भंग करने से पहले ही चुनाव आयोग नगर पालिका चुनाव की घोषणा कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नगर पालिका पिछले महीने ही भंग हो गई और अब प्रशासन की ओर से कलेक्टर अनुग्रह पी को नगरपालिका का प्रशासक नियुक्त कर दिया गया। लेकिन अब भी नगर पालिका चुनाव की घोषणा नहीं हुई। इससे उम्मीदवारों में मायूसी छाई हुई है।

 सोशल साइट पर अफवाह उड़ते ही बजने लगती है फोन की घन्टीयां:-

कई माह से नगर पालिका चुनावों की तारीखों की घोषणा के संदेश सोशल साइट पर छाए हुए है। व्हाटसएप के ग्रुपों में ये संदेश हर रोज देखने को मिल जाते हैं। जैसे ही इन संदेशों की सूचना उम्मीदवारों को पता चलती है तो वह तुरत अपने जान-पहचान के अधिकारी व भोपाल में फोन करके चुनावों की तारीख की घोषणा से संबंधित जानकारी लेने में जुट जाते है।

लाखों की लगी चपत
प्रचार अभियान में जुटे उम्मीदवारों को लाखों रुपये की चपत लग चुकी है। कहीं पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्षद पद के उम्मीदवार लाल परी वितरित कर रहे है तो किसी वार्ड में पानी की कमी है तो वहा पर उम्मीदवारों ने अपने खर्चे से वार्ड में पानी की सप्लाई करने के लिए टैकर लगा रखे है। लाल परी की मांग बढऩे के कारण और नगर पालिका चुनावों की घोषणा में हो रही देरी की वजह से हर रोज लग रही हजारों रुपये की चपत।

 आऐ दिन ताल ठोकते नज़र आते है नए उम्मीदवार

नगर पालिका चुनाव में हो रही देरी के कारण आए दिन वार्ड में एक नया उम्मीदवार अपनी ताल ठोकता नजर आता है । जिससे उम्मीदवारों की कतार लम्बी होती जा रही है और मतदाता असमंजस में नजर आ रहे कि आखिर कोनसा उम्मीदवार उनके वार्ड की उम्मीदों पर खरा उतर सकता है । ओर यही कारण है कि अब उम्मीदवारो के साथ-साथ मतदाता भी नगर पालिका चुनाव घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है ।