आत्मचिंतन के दौर से गुजर रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

इंदौरः  ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों आत्मचिंतन के दौर से गुजर रहे है….उन्हें खुद अपनी भूमिका तय करना है..वे बहुत जल्द महत्वपूर्ण पद पर काम करना शुरू करेंगे.ये बात कमलनाथ के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया के स्टेटस बदलने पर कही। कांग्रेस के फायरब्रांड नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक क्लिक से एमपी की सियासत फ्लिप हो गई..जी हां सिंधिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट से स्टेटस क्या बदला सूबे का सियासी पारा चढ़ गया..

सिंधिया ने पार्टी के सभी पदों को भीअपने प्रोफाइल से हटा दिया है। उन्होंने अपने बायो से कांग्रेस नेता हटा कर जनता का सेवक और क्रिकेट का फैन लिखा है। जिसे लेकर बयानबाजी तेज है..वही कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आत्मचिंतन के दौर से गुजर रहे है..उन्हें खुद तय करना है उनकी भूमिका कांग्रेस में क्या हो… चिंतन के बाद बहुत महत्वपूर्ण पद पर सिंधिया काम करना शुरू करेंगे जिससे देश में कांग्रेस मजबूत होगी.. सिंधिया जैसे लोगों की जरूरत कांग्रेस को है… वही सिंधिया के बीजेपी में जाने की अटकलों पर सज्जन वर्मा ने कहा कि मैं सिंधिया के काफी करीब रहा हु ..वे बहुत विचारवान नेता है.बड़े मसलों पर गहनता से अध्यन करते है..