अब सिर्फ 112 डायल करने पर होंगे सभी इमरजेंसी काम

भोपाल.मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में जल्द ही 112 इमरजेंसी नंबर शुरू हो जाएगा. ज़रूरतमंद लोगों को  इमरजेंसी नंबर (Emergency number) 112 डायल करना होगा. इसमें अब तक की सारी सेवाओं के इमरजेंसी नंबर मर्ज किए जा रहे हैं. आम जनता को पुलिस, एंबुलेंस, आपदा, महिला सुरक्षा और फायर ब्रिगेड (Police, Ambulance, Disaster, Women's Safety and Fire Brigade) की मदद लेना है, तो उसे अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर (helpline) का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.



112 नंबर में पुलिस का 100, एंबुलेंस का 108, आपदा का 107, वुमन हेल्पलाइन का 1090 और फायर ब्रिगेड का 101 इमरजेंसी सब शामिल हैं. इनसे संबंधित मदद की ज़रूरत पड़ने पर अब सिर्फ 112 नंबर डायल करना होगा.
112 से कनेक्ट होंगे सभी इमरजेंसी नंबर
केंद्र सरकार की ओर से नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सर्विस नंबर शुरू करने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस भी उसके साथ आ गयी है. मध्यप्रदेश में पुलिस की टेलीकॉम शाखा को नोडल एजेंसी बनाया गया है.इन सभी नंबर्स को जल्द ही डिपो चौराहा स्थित इंटिग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा, ताकि किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन कॉल को इस पर डायवर्ट किया जा सके. बताया जा रहा है कि फरवरी से 112 इमरजेंसी नंबर की सुविधा मध्यप्रदेश के साथ यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलागाना और केंद्र शासित प्रदेशों में भी शुरू हो जाएगी. अभी यह सुविधा हिमाचल प्रदेश और नागालैंड में शुरू हो चुकी है.मध्यप्रदेश में भी इमरजेंसी के लिए एक की नंबर 112 होगा.यदि आम जनता को पुलिस, एंबुलेंस, आपदा, महिला सुरक्षा और फायर ब्रिगेड की मदद लेना है, तो उसे अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.112 नंबर के कंट्रोल रूम में नेटवर्किंग और तकनीकी काम शुरू हो चुका है.