शिवपुरी: निर्माणाधीन मॉल की छत गिरने से 4 मजदूर घायल,


शिवपुरी, 5 मई 2025* — शुक्रवार दोपहर शिवपुरी के थीम रोड स्थित ठकुरपुरा में निर्माणाधीन मॉल की तीसरी मंजिल की छत अचानक गिर गई, जिसमें चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।  

मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र गोयल के निर्माणाधीन इस मॉल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था। हादसे के वक्त मजदूर छत डालने का कार्य कर रहे थे। घटना का कारण पाइप स्लिप होना बताया जा रहा है। ठेकेदार दीपक गुप्ता ने कहा कि निर्माण में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था, फिर भी यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।  

घायल मजदूरों में कृष्ण पटेलिया राकेश पटेलिया, कोक सिंह और पप्पू पटेलिया शामिल हैं। सभी का उपचार अस्पताल में जारी है। कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।