भगवान महावीर की प्रतिमा के सामने विवादास्पद Instagram रील, जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन
ग्वालियर किले के गोपालचल पर्वत पर भगवान महावीर की प्रतिमा के सामने विवादास्पद रील बनाने का मामला तेजी से चर्चा में आ गया है। शिवपुरी जिले की मगरौनी निवासी प्रीति कुशवाह ने इस प्राचीन धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।
इस वीडियो में कुछ युवक जूते-चप्पल पहनकर भगवान महावीर की प्रतिमा के सामने बैठाए गए हैं और अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया है, जिससे जैन समाज में भारी रोष उत्पन्न हुआ है। जैन समाज के समुदाय ने इसे उनकी धार्मिक आस्था पर एक गंभीर हमला माना है।
नरवर और मगरौनी के जैन समाज के प्रतिनिधियों ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जैन मंदिर समिति नरवर के अध्यक्ष अतुल जैन अग्रवाल ने कहा कि यह कृत्य बेहद निंदनीय है और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। जैन मिलन समाज मगरौनी के उपाध्यक्ष उमेश जैन ने कहा कि इस प्रकार के कृत्यों से धार्मिक स्थलों का अपमान होता है और यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
समाज के प्रतिनिधियों ने यह भी सवाल उठाया है कि पुरातत्व विभाग की निगरानी में होने के बावजूद इस तरह के वीडियो कैसे बनाए गए। उनका कहना है कि ऐसे संदिग्ध गतिविधियों को रोकने में विभाग की लापरवाही स्पष्ट है। जैन समाज ने जानकी कि जाने के बाद एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू की है।
Tags:
नरवर