बैराड़ में दिनदहाड़े ज्वैलरी की दुकान में चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी घटना



शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में स्थित अम्बे ज्वैलर्स की दुकान में गुरुवार सुबह चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की। एक युवक और महिला ग्राहक के भेष में दुकान के अंदर घुसकर सोने के पैंडल चुरा ले गए। युवक ने 1 ग्राम का पैंडल अपने मुंह में दबा लिया, जबकि महिला ने 10 ग्राम का पैंडल अपने हाथ में छिपा लिया।

पूरी घटना घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे में दर्ज हो गई है। दुकान के संचालक विंशू गर्ग ने बताया कि यह धटना सुबह लगभग 9:36 बजे हुई थी। दोनों चोर पारसी आभूषण देखने के बहाने दुकान में घुसे और चुपके से पैंडल गायब कर दिए। उन्होंने कहा कि जो भी इन चोरों की पहचान कराएगा, उसे 5000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।

चोरी की इस घटना ने क्षेत्र में हडकंप मचा दिया है। मामले की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज की गई है, मगर रिपोर्ट लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी। अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।