शिवपुरी में एक ही रात में चार सड़क दुर्घटनाएं, एक व्यक्ति की मौत और अनेक घायल



शिवपुरी जिले में बुधवार रात को NH-46 और शहरी इलाकों में चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें एक युवक की जान चली गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसों का कारण हाईवे की फिसलन और ड्राइवरों की लापरवाही बताई जा रही है।

पहली घटना गांधी पेट्रोल पंप के पास उस समय हुई जब प्याज से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण ट्रॉली पलट गई और प्याज सड़क पर फैल गई, जिससे टैक्टर चला रहे ओमप्रकाश कोली की मौत हो गई और एक अन्य साथी घायल हुए।

दूसरी घटना भी NH-46 पर घटी, जहाँ एक तेज रफ्तार एसयूवी ने शादी से लौट रही एक ट्रॉली को टक्कर मारी। इसमें सवार 12 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीसरी दुर्घटना उसी स्थान पर घटित हुई जब एक बाइक सवार हादसे की जानकारी लेने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। चौथी घटना शिवपुरी शहर के मुक्तिधाम क्षेत्र में हुई, जहां ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। 

इन घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि सड़क सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है, जिसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों और अधिकारियों द्वारा अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।