शिवपुरी में दो बच्चियों ने खेल-खेल में निगला सिक्का, सफल ऑपरेशन



शिवपुरी: शिवपुरी में 7 वर्षीय अर्चना और शिवानी ने खेलते समय सिक्के निगल लिए, जिससे उन्हें सांस तथा निगलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। परिजनों ने तुरंत उन्हें श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय ले जाया। 

डॉ. मेघा प्रभाकर की अगुवाई में मेडिकल टीम ने एक्स-रे के जरिये पता लगाया कि एक 5 रुपए का और एक 1 रुपए का सिक्का आहार नली और श्वास नली के बीच फंसे हुए थे। 

मंगलवार सुबह एंडोस्कोपी से ऑपरेशन किया गया, जिसमें सिक्कों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद दोनों बच्चियों ने बेहोशी से बाहर आकर सामान्य हालत में सांस ली। 

परिजनों ने डॉक्टरों का धन्यवाद किया, जबकि डॉ. मेघा ने कहा कि स्थिति गंभीर थी, लेकिन टीम ने अपनी क्षमता दिखाते हुए बच्चियों की जान बचाई।