सिरसौद में युवक से लूट और मारपीट, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही
शिवपुरी जिले के साजौर गांव के कृष्णपाल लोधी के साथ सिरसौद मार्ग पर चार लोगों ने लूटपाट की। 8 अप्रैल को कृष्णपाल, 97 हजार रुपए लेकर उधारी और सामान देने जा रहे थे, तभी अर्जुन लोधी, परमाल पाल, रोहित लोधी और बीरू लोधी ने उन्हें रोका।
आरोपियों ने लाठी और पत्थरों से बेरहमी से पीटा, जिसके कारण कृष्णपाल के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हुआ। घटना के बाद कृष्णपाल के परिजनों ने अमोला थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। अब पीड़ित एसपी के पास न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस पर आरोप है कि दोषियों के राजनीतिक संबंधों के चलते कार्रवाई नहीं हो रही।
Tags:
शिवपुरी