पोहरी के गुरिच्छा के तालाब में जनभागीदारी से किया गहरीकरण जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्रमदान के लिए एकत्रित हुए ग्रामीणजन



शिवपुरी में जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अनुभाग पोहरी के अंतर्गत ग्राम गुरिच्छा के शासकीय तालाब में जनभागीदारी से शासकीय तालाब का गहरीकरण और श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, जनपद पंचायत सीईओ ब्रम्हमेन्द्र गुप्ता, तहसीलदार दृगपाल सिंह बैस, जनपद उपाध्यक्ष मुन्नालाल रावत कैमई, जनपद सदस्य मुकेश यादव, जनपद सदस्य नंदकिशोर कुशवाह, ग्राम पंचायत से राजा भैया तोमर एंव पटवारी राधामोहन धाकड, रजनीश धाकड, ग्राम कोटवार ममता शाक्य एंव अन्य सहयोगी कोटवार, ग्राम पंचायत गुरिच्छा के जागरूक नागरिक इस कार्यक्रम में उपसिथत रहे। ग्राम गुरिच्छा के ग्रामीणजन ने तालाब गहरीकरण में श्रमदान किया। एसडीएम मोतीलाल अहिरवार द्वारा तालाब गहरीकरण में एंव जल संवर्धन कार्य में सहयोग
करने के लिए सभी नागरिकों से जल संरचनाओं को बचाने तथा उनके संरक्षण की अपील की गई। ग्राम गुरिच्छा के तालाव में मिटटी, पत्थर, गाद आदि की पूरी सफाई कर अपने ग्राम गुरिच्छा के जल स्तर को बढाने में पूरा सहयोग करने की सभी ने शपथ ली।