शिवपुरी में बस टर्मिनल पर हुई चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

शिवपुरी: शनिवार रात शिवपुरी के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें दो बसों से संगीत यंत्र और एक बैटरी गायब हो गई। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपना ट्रेवल्स के मालिक जय सिंह रावत की बसों को चोरों ने खासतौर पर टारगेट किया। घटना उस समय हुई जब सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी समाप्त कर लौट गए थे। चोरों ने एक और गाड़ी की बैटरी चुराने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। 

रविवार सुबह बस स्टाफ ने चोरी की घटना का पता लगाया। जब CCTV फुटेज की जांच की गई तो चोर स्पष्ट रूप से कैमरे में नजर आए। इसके बाद बस के संचालक ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई।

बस टर्मिनल पर रात के समय कोई गतिविधि नहीं होती है और वाहन मौलिक रूप से ठप रहते हैं। इस सुनसान समय का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।