करैरा में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की मारपीट , शातिर अपराधी को 24 घंटे में पकड़ा
शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र में 19.04.25 को शिकायतकर्ता सुशील जैन, उम्र 36 वर्ष, निवास: चैरियल के सामने, फिल्टर रोड, करैरा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी देवा उर्फ ओम परिहार, निवासी गल्ला मंडी, करैरा, उसके पास आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो ओम परिहार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने गालियाँ देने से रोका, तो ओम ने उसे थप्पड़ों से मारा, जिससे उसके दोनों गालों और पीठ पर चोटें आईं। बचाने के लिए उसकी माँ, मुन्नी देवी, आईं, तो ओम ने उन्हें भी डंडे से मारा, जिससे माँ की दाहिनी हाथ की अंगुली में चोट आई और खून बहने लगा। जाते समय ओम परिहार ने धमकी दी कि यदि वे थाने में रिपोर्ट करेंगे, तो उसे जान से मार देगा।
शिकायत के आधार पर आरोपी ओम परिहार के खिलाफ धारा 119(1), 118(1), 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी ओम उर्फ देवा परिहार, पुत्र हरिसिंह परिहार, उम्र 37 वर्ष, निवासी गल्ला मंडी, करैरा, को तत्परता से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि आरोपी ओम उर्फ देवा परिहार एक आदतन अपराधी है, जिस पर पूर्व में भी मारपीट, जुआ, लूट, और चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस की टीम में शामिल रहे- थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई, सउनि शैलेन्द चौहान, प्रआर 258 राजेन्द्र यादव, र हरेन्द्र गुर्जर, आर अजय गुर्जर, आर सुरेन्द्र रावत, आर राधे जादौन, आर सतेन्द्र सिकरवार, आर संदीप चौहान और आर सोनू श्रीवास्तव।
Tags:
करेरा