देहात थाना क्षेत्र में बाइक चोरी घटना CCTV कैमरे में कैद जांच में जुटी पुलिस
शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में गांधी पेट्रोल पंप पर एक हैरानکننده घटना सामने आई है, जहां चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली। इस वारदात को अंजाम देने वाला चोर पूरी तरह से कैमरे में कैद हो गया है। बाइक की रजिस्ट्रेशन संख्या Mp 33 mQ 28 34 है। घटना के समय पेट्रोल पंप पर अन्य ग्राहक भी मौजूद थे, लेकिन चोर ने बेखोफ होकर अपनी गतिविधि को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाते हुए आरोपित की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। स्थानीय जन समुदाय में चोरी की इस घटना से भय और चिंता का माहौल पैदा हो गया है। लोग सुरक्षित रहने और अपने वाहनों का ध्यान रखने का सुझाव दे रहे हैं।
Tags:
शिवपुरी