थाना करैरा पुलिस ने नाबालिग बालिका को किया दस्तयाव, आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी जिले के करेरा थाने में।
शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें एक 17 वर्ष 7 माह की नाबालिग लड़की के घर से बिना बताये चले जाने की सूचना दी गई। शिकायत के आधार पर थाना करैरा में आईपीसी की धारा 137(2) तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और विवेचना शुरू की गई।
पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए नाबालिग को दस्तयाव किया। उसके बयान के आधार पर प्रकरण में धारा 64, 87 बीएनएस और ¼ पोस्को एक्ट जोड़ा गया। इसके बाद आरोपी सतेन्द्र लोधी, उम्र 19 वर्ष, निवासी मथुरापुरा मजरा भडरा, जिला झांसी (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया।
आज, 13 मार्च 2025 को आरोपी को न्यायालय करैरा में पेश किया गया। इस मामले की विवेचना में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई, उनि रामानंद पचौरी, उनि अंजली सिंह, और अन्य पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने अपनी तत्परता से नाबालिग की सुरक्षा सुनिश्चित की और आरोपी को न्याय के कटघरे में खड़ा किया।
Tags:
करेरा