शिवपुरी जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत
शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के बसंतपुर के पास बुधवार रात लगभग 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान खलकन आदिवासी (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खलकन ववूका गांव का निवासी है।
हादसे में खलकन के साथ मौजूद दो अन्य युवक, लाल साहब और जगदीश आदिवासी भी गंभीर चोटों के साथ घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी तीन युवक अपने गांव लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा। अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है, जबकि मृतक का शव आज सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है। इस घटना ने इलाके में दुख और शोक की लहर दौड़ा दी है, और ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।
Tags:
कोलारस