मंदिर मस्जिद में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार दिनारा पुलिस की कार्रवाई

दिनारा पुलिस ने शिवपुरी जिले में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मंदिरों और मस्जिदों में चोरी की थी। इन आरोपियों की पहचान फिरोज (28), अनीस (24) और नकुल बंशकार (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका, जिनके पास से अवैध हथियार और चोरी के सामान बरामद हुए।

पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदिग्ध युवक अवैध कट्टे लेकर बाइक से घूम रहे थे। इसके बाद, इमली वाली माता मंदिर के सामने चेकिंग अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 315 बोर के दो कट्टे और जिंदा राउंड बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान, फिरोज और अनीस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी करने की बात कबूल की। इन्होंने शीतला माता मंदिर से 10 हजार रुपए, हनुमान मंदिर के सामने स्थित गुप्ता डीजे से एम्पलीफायर और साउंड सिस्टम, और पुराने दिनारा की मस्जिद से एम्पलीफायर की चोरी की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी का सामान करीब 3 लाख रुपए का बरामद किया है।

पुलिस अब अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। यह गिरफ्तारी स्थानीय समुदाय में सुरक्षा और विश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।