महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति, देवर, ससुर और चचिया ससुर गिरफ्तार


शिवपुरी। बमौरकला थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके तहत आरोपी महोदय को न्यायालय में पेश किया गया।

जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी 2025 को पप्पू रजक ने थाना हाजा पर आकर रिपोर्ट दी कि उनकी बहू (31 वर्ष) निवासी बामौरकलां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर थाना में मर्ग क्रमांक धारा 194 बीएनएसएस का कायम किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान मृतकी के परिजनों के बयान के आधार पर पता चला कि महिला की मौत का कारण उसके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना और परेशानी थी। इसलिये
,