जिला रोजगार कार्यालय में आज लगेगा रोजगार मेला
जिला रोजगार कार्यालय में आज लगेगा रोजगार मेला
बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर—
मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व शासकीय आई.टी.आई संस्थान के तत्वाधान में 27 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में एक दिवसीय रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा।
मेला में बेरोजगार युवक-युवतियों की भर्ती एवं अप्रेंटिसशिप के लिए विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जा रहा है एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
आवेदक अपने साथ, रोजगार पंजीयन, समग्र आईडी, अंकसूची, आधारकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सभी की छायाप्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर मेले में उपस्थित हो। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
इन कंपनियों में आवेदन कर सकेंगे:
1. जीएसए (फाउण्डेशन) सिल्वर पम्पस एण्ड मोटर-राजकोट
- पद: मशीन ऑपरेटर, एपरेंटिसशिप
- आवश्यकताएँ: 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई, डिप्लोमा
- आयु: 18 से 36 वर्ष
- वेतन: 14,000 से 17,000 प्रतिमाह
2. सुजुकी मोटस प्रा.लि.-गुजरात
- पद: एपरेंटिसशिप
- आवश्यकताएँ: 10वीं
- आयु: 18 से 21 वर्ष
- वेतन: 15,000 प्रतिमाह
3. चेकमेट सर्विस प्रा.लि. गुजरात
- पद: सिक्योरिटी गार्ड, ड्राईवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर
- आवश्यकताएँ: 10वीं
- आयु: 20 से 40 वर्ष
- वेतन: 21,000 से 23,000 प्रतिमाह
4. एचडीबी फाइनेंशियल
- पद: सर्विस इंडसिंड बैंक शिवपुरी (एसओ, एसएसओ, एसएम)
- आवश्यकताएँ: 12वीं, ग्रेजुएशन
- आयु: 22 से 30 वर्ष
- वेतन: 12,000 से 18,000 प्रतिमाह
5. इंडसिग बैंक शिवपुरी
- पद: विजनेश डवलपमेंट एक्सक्यूटिव, रिलेशनशिप ऑफीसर
- आवश्यकताएँ: ग्रेजुएशन
- आयु: 20 से 28 वर्ष
- वेतन: 17,000 प्रतिमाह
6. इगल सिक्योरिटी सर्विस एण्ड गुरुकृपा कंसल्टेंट शिवपुरी
- पद: सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, क. ऑपरेटर, हेल्पर
- आवश्यकताएँ: 8वीं पास से स्नातक
- आयु: 18 से 45 वर्ष
- वेतन: 7,000 रुपए से शुरू प्रतिमाह
7. आईसर एकेडमी शिवपुरी
- पद: ऑटोमोटिव टेक्निशियन, व्हीकल ड्राइवर
- आवश्यकताएँ: 10वीं
- आयु: 18 से 26 वर्ष
- वेतन: 10,000 एवं 11,000 रुपए प्रतिमाह
इस मेले का लाभ उठाकर युवा अपनी योग्यताओं के अनुसार विभिन्न अवसरों का चयन कर सकते हैं।
Tags:
शिवपुरी