शिवपुरी: चोरी के प्रयास में पकड़ा गया चोर छत पर चढ़ा, लोगों ने जमकर की सेवा समारी


शिवपुरी में नवजीवन अस्पताल के पीछे स्थित एक कबाड़े की दुकान में मंगल बार रात करीब 6 बजे चोरी की कोशिश करने वाला एक चोर पकड़े जाने के डर से दुकान की छत पर चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने चोर को पकड़ने का प्रयास किया। 

जैसे ही स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ लिया, उन्होंने उसे जमकर पीटा। चोर ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे लोगों ने रोक लिया। घटना की सूचना कोतवाली थाना को दी गई, जहां पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने चोर को भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाने ले गई। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं, जिसके चलते उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन को इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।