बैराड़ में खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई: अवैध रेत भंडारण और परिवहन पर कार्यवाही


शिवपुरी जिले के बैराड़ में खनिज विभाग ने अवैध रेत भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि विभाग को बैराड़ क्षेत्र में अवैध खनिज भंडारण की सूचना मिली थी, जिसके बाद विभागीय टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर जांच की।

इस कार्रवाई के दौरान, दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रेत भंडारण का पता चला। इन स्थलों से रेत को जप्त किया गया और संबंधित मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। एक भंडारण स्थल से ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की गई है, जबकि दूसरे स्थान पर संपूर्ण खनिज सामग्री को जब्त किया गया। निरीक्षण के समय एक अन्य भंडारणकर्ता के पास वैध अनुमति न होने के चलते उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इसके अलावा, अवैध रूप से खनिज परिवहन कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया है। इस मामले में विशेष रूप से अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज कर वाहन को थाना बैराड़ की अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज विभाग ने सभी मामलों को पंजीबद्ध कर लिया है और इन्हें कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।