थाना बदरवास पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच में खुलासा
शिवपुरी जिले के थाना बदरवास में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जांच के बाद कई महत्वपूर्ण तथ्य उजागर किए हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिए थे। इसी के तहत, 1 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो की तस्दीक के लिए एसडीओपी कोलारस, श्री विजय कुमार यादव और थाना प्रभारी विकास यादव को निर्देशित किया गया।
जांच में ये पाया गया कि वीडियो में लडकियों को खरीदने और बेचने का संदर्भ था, जिसका मुख्य आरोपी महिला रचना दोहरे थी। रचना, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो ग्राम बमुरिया, थाना नईसराय, जिला अशोकनगर की निवासी हैं, का इंस्टाग्राम पर दोहरे नाम से आईडी दर्ज था। जब उनसे वीडियो के बारे में सवाल किया गया, तो रचना ने बताया कि वे कहीं भी लडकियों के खरीदने या बेचने का काम नहीं करती और इस क्लिप को केवल प्रसिद्धि पाने के उद्देश्य से बनाया था।
रचना ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि वह अशिक्षित हैं। उन्होंने इस प्रकार की वीडियो भविष्य में न बनाने का भी वादा किया है और एक माफीनामा वीडियो भी प्रस्तुत की है। चूंकि रचना तीन बच्चों की माँ हैं और उनके बच्चे छोटे हैं, इसलिए उन्हें समझाते हुए उनकी सराहना की गई और उनके पति को भी समझाकर रिहा किया गया।