शिवपुरी में 8 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू, किसान के खेत में पहुंचा था मगरमच्छ
शिवपुरी जिले में एक अजीब घटना सामने आई है। पिछोर अनुविभाग के उमरीकलां के कनेरा-कनेरी गांव में एक आठ फीट लंबा मगरमच्छ खेत में पहुंच गया है।
किसान रामस्वरूप लोधी, जिन्होंने नीलेश शिवहरे के खेत को बटाई पर लिया था, जब अपने खेत की फसल देखने पहुंचे तो उन्हें वहां मगरमच्छ का सामना करना पड़ा। किसानों ने बिना समय गवाए तुरंत वन विभाग को सूचना दी। लेकिन अंधेरा होने के कारण शनिवार रात को रेस्क्यू कार्य नहीं हो सका।
ग्रामीणों ने भी मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागकर पानी में चला गया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ने में सफल रही। हालांकि, रेस्क्यू अभियान के दौरान किसान रामस्वरूप लोधी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग भी की है।
रविवार की दोपहर को वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी के निर्देशन में टीम मौके पर पहुंची। इस अभियान में फॉरेस्ट अधिकारी मनोज दोहरे, बीट गार्ड कल्याण धाकड़, विनय बाल्मीकि, सत्येंद्र, राजू और अन्य स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस घटना ने किसानों के बीच चिंता पैदा कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासन इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेगा।
Tags:
पिछोर