शिवपुरी में बीट गार्ड का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

शिवपुरी जिले के कोलारस वन परिक्षेत्र में एक बीट गार्ड रामचरण केवट का एक महिला से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। घटना शनिवार को गुगवारा गांव के पास हुई, जब गार्ड ने महिला से लकड़ी से भरी बैलगाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए रुपये मांगे। महिला ने पहले 100 रुपए और फिर 200 रुपए पेश किए, लेकिन गार्ड ने स्वीकार नहीं किया। अंततः उन्होंने 500 रुपए स्वीकार किए और बैलगाड़ी को जाने दिया। 

इस वीडियो के सामने आने के बाद, वन विभाग ने मामले की गंभीरता को समझा और जांच शुरू करने की पुष्टि की। अधिकारियों ने लोगों से ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने की अपील की है, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें। स्थानीय लोग गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले की जांच अभी जारी है।