कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और बेचने वाले 9 आरोपियों पर कार्रवा



कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और विक्रय करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त कर 9 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 

अलग-अलग टीमों का गठन कर मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक गुर्जर (44), अरुण सैन (23), गोकलेश शर्मा (37), बृजेश धाकड़ (24), शंकर कुशवाह (53), रिसांत सोनी (24), धर्मेंद्र शर्मा (50), रोशन बंसल (45), और निरपत रावत (45) शामिल हैं। 

उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अपराध क्रमांक दर्ज किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड और अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।