शिवपुरी: बीमारी से परेशान होकर रिटायर्ड दीवान ने खाया जहर

शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र स्थित पीएचक्यू लाइन के निवासी अब्दुल हक, जो कि पुलिस विभाग में दीवान पद से लगभग 10 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे, ने बीमारी के कारण आत्महत्या करने का कदम उठाया। 60 वर्षीय अब्दुल हक लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे, और दर्द से परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया।

घटना रविवार की रात करीब एक बजे की है, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 

इस मामले में देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने अब्दुल हक की स्थिति पर दुख व्यक्त किया है। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।